Top 20 + Windows 7 Objective Question in hindi
1. Windows 7 किस operating system के बाद लॉन्च हुआ था ?
A . विंडोस xp
B . विंडोस 8
C . विंडोस 10
D . विंडोस विस्टा
2. Windows 7 ……. है ?
A . एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
B . operating system
C . वायरस
D . hardware
Ans = B
3. निम्न में से सिस्टम सॉफ्टवेर नहीं है ?
A . ms paint
B . windows xp
C . windows 7
D . windows 10
Ans =A
4. Windows 7 operating system ………है ?
A . documents
B . text एडिटर
C . single tasking
D . multi tasking
Ans = D
5. निम्न में से operating system नहीं है ?
A . विंडोस xp
B . विंडोस 7
C . लिनक्स
D . ms word
Ans = D
6. Windows 7 किस कंपनी के द्वारा बनाया गया है ?
A . Google
B . Apple
C . Microsoft
D . L-G
Ans = C
7. windows 7 ………… है ?
A . फाइल
B . सॉफ्टवेर
C . text एडिटर
D . विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर
Ans = B
8. विंडोस 7 में स्क्रीनशोर्ट के लिए किस का उपयोग किया जाता है ?
A . paint का
B . clipboard का
C . Snipping tool का
D . उपरोक्त में से कोई नही
Ans = C
9. विंडोस 7 में फोल्डर सिस्टम को क्या कहा जाता है ?
A . लॉक सिस्टम
B . एडिट सिस्टम
C . इनपुट सिस्टम
D . डायरेक्टरी सिस्टम
Ans = D
10. विंडोस 7 में किसी प्रोग्राम की डिस्प्ले को अगर बड़ा करने के लिए किसका use किया जाता है ?
A . Minimize
B . Maximize
C . Custmaize
D . उपरोक्त में से कोई नही
Ans = B
11. विंडोस 7 में recycle bin ………… होता है ?
A . documents
B . music
C . desktop
D . उपरोक्त सभी
Ans = C
12. विंडोस 7 में delete की गयी फाइल कहा पर स्टोर होती है ?
A . रेम में
B . रोम में
C . CD ड्राइव में
D . Recycle Bin में
Ans = D
13. विंडोस 7 एक ……….प्रकार का operating system है ?
A . GUI
B . CUI
C . PUI
D . MUI
Ans = A
14. विंडोस 7 को कब लॉन्च किया गया था ?
A . 23 october 2009
B . 21 october 2009
C . 20 october 2009
D . 22 october 2009
Ans = D
15. विंडोस 7 किस कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया है ?
A . Google
B . Bing
C . Yahoo
D . Microsoft
Ans = D
16. विंडोस 7 OS ………मैनेज करता है ?
A . प्रोसेसर
B . मेमोरी
C . input / output
D . all of the above
Ans = D
17. सब डायरेक्टरी किसे कहते है ?
A . फोल्डर के अन्दर फाइल को
B . फोल्डर के अन्दर फोल्डर को
C . both A और B
D . उपरोक्त में से कोई नही
Ans = B
18. विंडोस 7 में current विंडोस को बंद करने के लिए शॉर्टकट key use किया जाती है ?
A . Alt + R
B . Alt + F3
C . Alt + F4
D . Ctrl + F4
Ans = C
19. कंप्यूटर में फाइल्स को स्टोर करने के लिए किस का use किया जाता है ?
A . ms paint का
B . फोल्डर का
C . recycle bin का
D . नोटपैड का
Ans = B
20. विंडोस 7 में पिछली विंडो में जाने के लिए किस शॉर्टकट key का use किया जाता है ?
A . Alt + R
B . Alt + X
C . Alt + tab
D . Alt + l
Ans = C
21. कंप्यूटर में किसी फाइल या सॉफ्टवेर का शॉर्टकट क्यों बनाया जाता है ?
A . exit करने के लिए
B . डेस्कटॉप से direct फाइल / software की location तक पहुचने के लिए
C . फाइल को delete करने के लिए
D . कोई नहीं
Ans = B
22. विंडोस 7 में task बार होता है ?
A . ऊपर
B . निचे
C . दाएँ
D . बाएँ
Ans = B
23. सबसे ज्यादा प्रचलित operating सिस्टम है ?
A . विंडोस
B . Mac
C . लिनक्स
D . MS डॉस
Ans = A
24. GUI एक प्रकार का ……….है ?
A . Hardware
B . सॉफ्टवेर
C . पिन
D . Tool
Ans = B
25. winword कमांड से ओपन किया जाता है ?
A . excel
B . paint
C . ms वर्ड
D . power पॉइंट
Ans = C
26. कंप्यूटर start होने के बाद जो हमें स्क्रीन दिखाई देती है उसे कहा जाता है ?
A . layout
B . background
C . इमेज
D . डेस्कटॉप
Ans =D
27. windows 7 accessories के अंर्गत कोनसा प्रोग्राम नहीं आता है ?
A . paint
B . notepad
C . run
D . MS ऑफिस
-जवाब आप कमेंट कर के बताये –
Computer से जुड़े ऑब्जेक्टिव प्रश्न –
Top 10 + Keyboard Objective Question in hindi
Top 20 + Microsoft Excel Objective Questions in Hindi
Top 20 + Powerpoint Objective Questions in Hindi
Run
Run
Very good text thank you