MS Office Objective Question in Hindi
1. MS ऑफिस किस प्रकार का सॉफ्टवेर है ?
A . एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
B . System सॉफ्टवेर
C . a और b
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = A
2. MS ऑफिस किस कंपनी से समन्धित है ?
A . गूगल
B . माइक्रोसॉफ्ट
C . एप्पल
D . अमेज़न
Ans = B
3. MS ऑफिस का उपयोग किया जाता है ?
A . डाक्यूमेंट्स बनाने में
B . प्रेजेंटेशन बनाने में
C . स्प्रेडशीट बनाने में
D . उपरोक्त सभी
Ans =D
4. निम्न में से MS ऑफिस पैकेज के अंतर्गत आने वाला कॉम्पोनेन्ट नहीं है ?
A . ms word
B . ms excel
C . ms paint
D . ms power point
Ans = C
5. MS ऑफिस सॉफ्टवेर किस भाषा में लिखा गया है ?
A . HTML
B . CSS
C . C
D . C++
Ans = D
6. MS ऑफिस की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी ?
A . 1970
B . 1980
C . 1989
D . 1985
Ans = C
7. MS ऑफिस सर्वप्रथम किस operating system के लिए बनाया गया था ?
A . Mac
B . Windows
C . Linux
D . Unix
Ans = A
8. निम्न में से MS ऑफिस का पहला version कौन सा था ?
A . MS ऑफिस 0.1
B . MS ऑफिस 1.1
C . MS ऑफिस 1.0
D . MS ऑफिस 1.2
Ans = C
9. MS ऑफिस version 3.0 कब लॉन्च हुआ था ?
A . 1990
B . 1989
C . 1993
D . 1992
Ans = D
10. 1997 में MS ऑफिस का कौनसा version उपयोग में आया ?
A . MS ऑफिस 97
B . MS ऑफिस 0.9
C . MS ऑफिस 1.97
D . MS ऑफिस 98
Ans = A
11. शुरुआत में MS ऑफिस में कितने कोम्पोनेट्स थे ?
A . 4
B . 2
C . 3
D . 6
Ans = C ( ms word , ms excel , power point )
12. Document बनाने के लिए MS ऑफिस में ……उपयोग किया जाता है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = D
13. निम्न में से डाटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेर है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = B
14. MS Access को कब लॉन्च किया गया ?
A . 1997
B . 1995
C . 1992
D . 1990
Ans = C
15. Out Look को सबसे पहले कब लॉन्च किया गया ?
A . 1999
B . 1997
C . 1990
D . 1992
Ans = B
16. Microsoft 365 को कब लॉन्च किया गया ?
A . 2010
B . 2012
C . 2011
D . 2009
Ans =C
17. निम्न में से वर्ड प्रोसेसर software है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . MS Paint
D . MS Word
Ans = D
18. MS office की फुल फॉर्म क्या है ?
A . Microsoft Office
B . Microsoft Open
C . Mini Office
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = A
19. प्रेजेंटेशन बनाने के लिए उपयोग किया जाता है ?
A . MS Excel
B . MS Access
C . Power Point
D . MS Word
Ans = C
20. documents में कॉपीराइट सिम्बल इन्सर्ट करने की शॉर्टकट key है ?
A . Alt+Ctrl+A
B . Alt+Ctrl+C
C . Alt+Ctrl+N
D . Alt+Ctrl+S
Ans = B
21. MS Word में वर्क करते समय किसी वर्ड के निचे की और दिखने वाली लाल कलर की अंडरलाइन का क्या मतलब होता है?
A . डॉक्यूमेंट त्रुटी
B . स्पेल्लिंग त्रुटी
C . a और b
D . कोई नहीं
Ans = B
22. MS Word में प्रिंट के लिए कौनसा मेनू सेलेक्ट करते है?
A . फाइल मेनू
B . एडिट मेनू
C . इन्सर्ट मेनू
D . कोई नहीं
Ans = A
23. MS Excel में by डिफाल्ट कितने शीट्स होते है?
A . 5
B . 2
C . 3
D . 6
Ans = C
24. MS Word में किसी डॉक्यूमेंट को दिया जाने वाला नाम कहलाता है?
A . प्रोग्राम
B . फाइल नेम
C . रिकॉर्ड
D . कोई नहीं
Ans = B
25. MS Word में निम्न में से किस प्रकार की फाइल बनायीं जाती है?
A . डेटा बेस फाइल
B . स्टोरेज फाइल
C . ग्राफिक्स फाइल
D . डॉक्यूमेंट फाइल
Ans = D
26. MS Excel का फाइल एक्सटेंशन होता है?
A . .jpg
B . .pdf
C . .xls
D . .png
Ans = C
27. पॉवरपॉइंट में नई स्लाइड को इन्सर्ट करने की शॉर्टकट key है?
A . Ctrl + M
B . Ctrl + N
C . Ctrl + O
D . Ctrl + P
Ans = A
28. पॉवरपॉइंट में पेज सेटअप आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = C
29. पॉवरपॉइंट में WordArt आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = B
30. MS Word में हाइपरलिंक आप्शन किस मेनू में होता है?
A . Home
B . Insert
C . Design
D . View
Ans = B
31. निम्न में से MS Office का प्रोग्राम नहीं है?
A . MS Word
B . Excel
C . Notepad
D . Powerpoint
Ans = C
32. MS ऑफिस का किसने develop किया ?
-जवाब आप कमेंट कर के बताये –
- Notepad Objective Question in Hindi
- MS OneNote Objective Question in hindi
- MS Word Objective Questions in Hindi | महत्वपूर्ण प्रश्न
- Microsoft Excel Objective Questions in Hindi
उक्त प्रश्नों ms office में किसी भी तरह की त्रुटी होतो हमें कमेंट के माध्यम से बताये ताकि हम सही कर सके
Sir pdf cahaya ms power point ka objective
We will try to provide , Thank you sir
Sir, May you please provide us objective question of tally erp9.
okay
microsoft corporation