Top 40+ Environment Objective Questions In Hindi – महत्वपूर्ण प्रश्न
Environment Objective Questions in Hindi | Environment Mcq in Hindi
1. सामान्य प्रदूषित क्षेत्रों में वर्षा जल का pH का मान होता है?
A . 5 से 5.5 तक
B . 10
C . 8
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
2. शुद्ध प्राकृतिक जल का pH होता है?
A . 7 से अधिक
B . 7 से कम
C . 7 से 8 तक
D . 10
Ans = B
3. शुद्ध प्राकृतिक जल के pH मान 7 को कहते हैं?
A . क्षारीय
B . अम्लीय
C .A और B दोनों
D . उदासीन
Ans = D
4. आधुनिक जल संभा योजना कब प्रारंभ हुई थी?
A . 1980-81
B . 1990-91
C . 1970-71
D . 1992-93
Ans = B
5. जल संरक्षण का निम्न में से कौनसा उपाय है?
A . वर्षा जल संग्रहण
B . नदियों पर बांध
C . A और B
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =C
6. वर्षा जल संग्रहण का रूप है?
A . धरातल के नीचे भूजल का पुनर्भरण करना
B . धरातल पर एकत्र करना
C . A और B दोनों
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =C
7. वर्षा जल संग्रहण की विधि है?
A . मेडबंदी
B . खाई निर्माण
C . सीढीदार
D . कोई नहीं
Ans = B
8. प्रकृति का बहुमूल्य उपहार है?
A . प्रदूषण
B . पत्थर
C . पानी
D . कोई नहीं
Ans =D
9. पर्यावरणीय समस्या है?
A . ओजोन स्तर का ह्वास
B . हरित गृह प्रभाव
C . अम्लीय वर्षा
D . उपरोक्त सभी
Ans =D
10.निम्न में से पर्यावरणीय समस्या नहीं है?
A . मरुस्थलीयकरण
B . भूस्खलन
C . अपराध
D . उपरोक्त सभी
Ans = C
11. हरितगृह प्रभाव का अन्य नाम है?
A . भूमण्डलीय उष्णता
B . कार्बन डाइ ऑक्साइड समस्या
C . ग्रीन हाउस प्रभाव
D . उपरोक्त सभी
Ans = D
12. राष्ट्रीय बंजर भूमि विकास बोर्ड की स्थापना कब की गयी?
A . 1970
B . 1992
C . 1988
D . 1965
Ans = B
13. सौर विकिरण को प्रथ्वी पर रोकने में सहायक गैस निम्न में से है?
A . नाइट्रस ऑक्साइड
B . कार्बन डाइ ऑक्साइड
C . मीथेन
D . उपरोक्त सभी
Ans = D
14. हरित ग्रह प्रभाव का शब्द किस ने दिया?
A . टैक्सले ने
B . टेलर ने
C . जे-फोरियर
D . कोई नहीं
Ans = C
15. ओजोन परत संरक्षण प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A . 20 जून
B . 1 अप्रेल
C . 12 मार्च
D . 16 सितंबर
Ans = D
16. मैथेन में वृद्धि का कारण है?
A . जल-मल के सड़ान से
B . सीमेंट उद्योग से
C . शीत ग्रहों और रेफ्रीजरेटरों से
D . कोई नहीं
Ans = C
17. CO2 में वृद्धि का कारण है?
A . सीवेज से
B . पेट्रोलियम ईंधन के दहन से
C . प्लास्टिक व नायलोन उद्योग से
D . उपरोक्त सभी
Ans = D
18. जनसंख्या की सामान्य वृद्धि रखनेवाला देश है?
A . कनाडा
B . फ़्रांस
C . A और B
D . कोई नहीं
Ans = C
- विश्व खाद्य दिवस कब मनाया जाता है?
A . 10 अक्टूबर
B . 16 अक्टूबर
C . 25 अक्टूबर
D . 6 अक्टूबर
Ans = B
- भारत के किस राज्य में शिक्षा का स्तर सबसे ज्यादा है?
A . मध्य प्रदेश
B . उत्तर प्रदेश
C . केरल
D . कर्नाटक
Ans = C
- जनसंख्या की दृष्टि से देश का सबसे छोटा राज्यकौन सा है?
A . त्रिपुरा
B . राजस्थान
C .गोवा
D . सिक्किम
Ans = D
- महाविनाशकारी आपदा निम्न में से है?
A . बाढ़
B . भूकम्प
C . चक्रवात
D . इनमें से कोई नहीं
Ans = B
- भूकंपीय तरंगे कितने प्रकार की होती है?
A . दो
B . तीन
C . चार
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =B
- टिनिटसकिस प्रदूषण के कारण होता है?
A . जल प्रदूषण
B . वायु प्रदूषण
C .ध्वनि प्रदूषण
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =C
- ध्वनि प्रदूषण का प्राकृतिक कारण निम्न में से है?
A . यातायात का शोर
B . बिजली की कड़क
C . A और B
D . कोई नहीं
Ans = B
- संसार में बाढ़ प्रकोप सपीड़ित देश में भारत का कौन सा स्थान है?
A . प्रथम
B . द्वितीय
C . तृतीय
D . कोई नहीं
Ans =B
- निम्न में से जल का सर्वाधिक शुद्ध स्रोत कौन सा है?
A . झरने का जल
B . नदी का जल
C . तालाब का जल
D . पर्वतों पर जमीन बर्फ
Ans =D
28.वाहित मल में किस रोग के जीवाणु होते हैं?
A . स्वसन रोग
B . कैंसर
C . टाइफाइड
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = C
- जल में घुलनशील अवस्था में क्या पाया जाता है?
A . एथिलीन
B . कार्बन डाइऑक्साइड
C . ओजोन
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = B
- जल को कोलाइडी पदार्थ क्या बनाते हैं?
A . रंगहिन
B . रंगीन
C . धुंधला
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = B
- केंद्रीय जल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
A . 1970 में
B . 1972 में
C . 1978 में
D . 1974 में
Ans = D
- निम्न में से ध्वनि प्रदूषण से मनुष्य के प्रभावित होने वाले अंग कौन से हैं?
A . आमाशय
B . केंद्रीय तंत्रिका तंत्र
C . हृदय
D . उपरोक्त सभी
Ans = D
- भारतीय वन्यजीव संस्थान कहां पर स्थित है?
A . मुंबई में
B . जयपुर में
C . नई दिल्ली में
D . देहरादून में
Ans = D
- राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारणों में सर्वाधिक क्षेत्रफल रखने वाला राज्य कौन सा है?
A . गोवा
B . गुजरात
C . मध्य प्रदेश
D . असम
Ans = C
- वन्य जीव अधिनियम कब पारित हुआ?
A . 1965 में
B . 1970 में
C . 1980 में
D . 1972 में
Ans = D
- भारतीय हाथी किस राज्य का राज्य प्राणी है?
A . कर्नाटक
B . मध्य प्रदेश
C . उत्तर प्रदेश
D . राजस्थान
Ans = A
37. दर्रा अभयारण्य कहाँ पर स्थित है?
A . जयपुर
B . कोटा
C . उदयपुर
D . प्रतापगढ़
Ans = B
38. उड़न गिलहरी किस अभ्यारण का मुख्य आकर्षण है?
A . वन विहार अभ्यारण
B . कुम्भलगढ़ अभ्यारण
C . सीतामाता अभ्यारण
D . कोई नहीं
Ans = C
39. सरिस्का अभ्यारण कहा पर स्थित है?
A . कोटा
B . जयपुर
C . उदयपुर
D . अलवर
Ans = D
40. राष्ट्रीय मरू उद्यान कहा पर स्थित है?
A . गोवा
B . राजस्थान
C . मध्यप्रदेश
D . गुजरात
Ans = B
41. तालछापर अभ्यारण कहा पर है?
-जवाब निचे कमेंट में बताये-
निष्कर्ष – आपको उक्त Environment Mcq in Hindi प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटी लगे तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है और हमें instagram पर फोल्लो करना नहीं भूले आपका बहुत बहुत धन्यवाद
0 Comments