Polity Objective Questions in Hindi | Polity Mcq in Hindi
1. सोवियत संघ का अंत कब हुआ ?
A . 20 जुलाई 1990
B . 3 जून 2000
C . 25 दिसंबर 1991
D . 2 मार्च 1990
2. भारत ने ऊर्जा संरक्षण अधिनियम कब पास किया?
A . 2001 में
B . 2005 में
C . 2008 में
D . 2004 में
3. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
A . राज्यपाल
B . प्रधानमंत्री
C . मुख्यमंत्री
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans =B
4. शीत युद्धके पश्चात विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनकर कौन सा देश उभरा?
A . जापान
B . संयुक्त राज्य अमेरिका
C . चीन
D . नेपाल
Ans =B
5. संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने मानवाधिकारों का घोषणा पत्र कब स्वीकार किया था?
A . 10 दिसंबर 1948 को
B . 10 दिसंबर 1950 को
C . 10 दिसंबर 1960 को
D . 10 दिसंबर 1955 को
Ans = A
6. योजना आयोग की स्थापना कब हुई?
A . अगस्त 1950 में
B . मार्च 1950 में
C . मार्च 1958 में
D . जून 1950 में
Ans =B
7. ताशकंद समझौता कब हुआ था?
A . 15 जनवरी 1950
B . 19 जनवरी 1972
C . 10 जनवरी 1966
D . 28 जनवरी 1969
Ans = C (10 जनवरी 1966 भारत व पाकिस्तान के मध्य हुआ था)
8. सोवियतसंघ के पतन के पश्चातविश्व में एकमात्र महाशक्ति कौन बचा?
A . चीन
B . रूस
C . जापान
D . अमेरिका
Ans =D
9. 42वें संविधानिक संशोधन द्वारा लोकसभा का कार्यकाल 5 वर्ष से बढ़कर कितना किया गया?
A . 6 वर्ष
B . 8 वर्ष
C . 4 वर्ष
D . 3 वर्ष
Ans = A
10. गुटनिरपेक्ष आंदोलन का पहला सम्मेलन कब हुआ?
A . सितंबर 1950 में
B . सितंबर 1955 में
C . सितंबर 1961 में
D . सितंबर 1970 में
Ans = C
11. सीमित परमाणु परीक्षण संधि कब प्रभावित हुई?
A . 15 अक्टूबर 1960 से
B . 10 अक्टूबर 1963 से
C . 18 अक्टूबर 1955 से
D . 9 अक्टूबर 1951 से
Ans = B
12. क्योटो प्रोटोकॉल में कितने देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?
A . 150 देश के प्रतिनिधियों ने
B . 140 देश के प्रतिनिधियों ने
C . 135 देश के प्रतिनिधियों ने
D . 115 देश के प्रतिनिधियों ने
Ans = A
13. भाषाई आधार पर गठित होने वाला पहला राज्यकौन सा है?
A . गुजरात
B . हरियाणा
C . आंध्र प्रदेश
D . राजस्थान
Ans = C
14. 1969 में केंद्र सरकार ने कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया?
A . 10 बैंकों का
B . 9 बैंकों का
C . 11बैंकों का
D . 14 बैंकों का
Ans = D
15. पंजाब मेंऑपरेशन ब्लू स्टारकार्यवाही कब की गई थी?
A . जून 1985 में
B . जून 1980 में
C . जून 1984 में
D . जून 1981 में
Ans = C
16. सिंधु नदीजल संधि कब हुई?
A . 1960 ई में
B . 1970 ई में
C . 1945 ई में
D . 1955 ई में
Ans = A
17. भारत में एशियाई सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था?
A . 1940 में
B . 1947 में
C . 1952 में
D . 1968 में
Ans = B
18. भारत ने प्रथम परमाणु परीक्षण कब किया?
A . 1955 में
B . 1949 में
C . 1981 में
D . 1974 में
Ans = D
19. प्रथम पंचवर्षीय योजना का प्रारूप कब तैयार किया गया?
A . अप्रैल 1956 में
B . जून 1945 में
C . मार्च 1960 में
D . मार्च 1951 में
Ans = D
20. भारतीय जन संघ की स्थापना कब हुई थी?
A . 1958 में
B . 1945 में
C . 1968 में
D . 1951 में
Ans = D
21. भारत में चुनाव आयोग का गठन कब हुआ था?
A . 1950 में
B . 1940 में
C . 1967 में
D . 1951 में
Ans = A
22. पर्यावरण दिवसकब मनाया जाता है?
A . 2 जून को
B . 5 जून को
C . 8 जून को
D . 15 जून को
Ans = B
23. जर्मनी का एकीकरण कब हुआ था?
A . 1996
B . 1981
C . 1990
D . 1999
Ans = C
24. देसी रियासतों को भारत संघ में मिलने में महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई?
-जवाब आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में देवे –
अन्य ऑब्जेक्टिव प्रश्न –
निष्कर्ष
आपको उक्त Polity Mcq in Hindi प्रश्नों में किसी प्रकार की त्रुटी लगे तो आप हमें निचे कमेंट कर सकते है और हमें instagram पर फोल्लो करना नहीं भूले आपका बहुत बहुत धन्यवाद