Top 10 + Recycle Bin Objective Question in Hindi
Recycle Bin Objective Question in Hindi
1. Recycle Bin का उपयोग किया जाता है ?
A . पेंटिंग करने के लिए
B . sheet बनाने के लिए
C . स्कैन करने के लिए
D . delete फाइल को पुनर्प्राप्त करने के लिए
2. Recycle Bin एक प्रकार का ….है ?
A . operating system
B . ebook
C . फाइल
D . सॉफ्टवेर प्रोग्राम
Ans = D
3. delete फाइल को …..की हेल्प से रिस्टोर किया जा सकता है ?
A . wordpad
B . Recycle Bin
C . A और B
D . उपरोक्त में से कोई नही
Ans = B
4. Recycle Bin में डाटा कितने समय तक रहता है ?
A . 30 दिन
B . 50 दिन
C . 15 दिन
D . जब तक परमानेंटली delete नहीं किया जाता तब तक
Ans = D
5. रीसायकल बिन फीचर किस operating system में होता है ?
A . windows 7
B . windows xp
C . windows 10
D . उपरोक्त सभी
Ans = D
6. By डिफाल्ट रीसायकल बिन का आइकॉन कहा पर show होता है ?
A . डेस्कटॉप पर
B . Paint फाइल में
C . A और B
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = A
7. परमानेंटली किसी फाइल को delete करना होतो शॉर्टकट key है ?
A . Ctrl + delete
B . Alt + delete
C . Shift + delete
D . उपरोक्त सभी
Ans = C
8. रीसायकल बिन फोल्डर में सभी फाइल्स को एक साथ रिस्टोर करने के लिए किस आप्शन कर use करते है ?
A . Restore all files
B . Restore all folders
C . Restore all items
D . उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans = C
9. रीसायकल बिन फोल्डर में सभी फाइल्स को एक साथ delete करने के लिए किस आप्शन का use किया जाता है ?
A . Empty the Recycle Bin
B . Clear the Recycle Bin
C . Delete the रीसायकल बिन
D . Move the रीसायकल बिन
Ans = A
10. कंप्यूटर में किसी भी फाइल , फोल्डर या अन्य आइटम को delete किया जाता है तो वह किस फोल्डर में सेव हो जाता है ?
A . Control panel
B . Music
C . My Documents
D . Recycle Bin
Ans = D
.
11. रीसायकल बिन की space लोकेशन देखने के लिए किस आप्शन का use किया था है ?
A . General
B . Create shortcut
C . Empty the रीसायकल बिन
D . none
-जवाब आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में देवे –
उक्त प्रश्न में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटी होतो आप हमें निचे कमेंट कर के बताये ताकि हम सुधार कर सके |
0 Comments