Neet की तैयारी कैसे करे
Neet का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझे , एग्जाम में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे किस किस टॉपिक से प्रश्न आयेंगे अच्छे से अमझे
अपनी स्टडी का एक Schedule मेंटेन करे और महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दे और समझने की कोशिश करे
सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करे NCRT बुक्स पर ज्यादा फोकस करे क्यूंकि Neet एग्जाम Mainly NCRT पर बेस्ड होता है
समय समय पर मोक टेस्ट और प्रीवियस इयर के पेपर को सोल्व करे इस से आपको एग्जाम पैटर्न और टाइम मेनेजमेंट का आईडिया मिलेगा
सब्जेक्ट के कांसेप्ट को अच्छे से समझे और रेगुलर Revision करे
अपने Progrees को ट्रेक करने के लिए Self Assement करे
एग्जाम की तैयारी के दौरान आपको अपनी हेल्थ को भी मेन्टेन रखना है योग करे ,अच्छा खाना ले
एग्जाम की तैयारी करते समय अपने आप को मोटिवेट रखे और हमेशा पॉजिटिव सोचे
NEET MCQ IN HINDI
Learn more